दुमका ( DUMKA) - भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के साथ पार्टी नेता कपिल मिश्रा दुमका पहुंचे. नगर थाना के जरूवाडीह में सनकी आशिक द्वारा अंकिता सिंह को जलाकर मारने के मामले में परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. अंकिता के परिजनों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से कैम्पेन चलाया जा रहा है, जिसके तहत 12 दिनों में 1 करोड़ रुपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. परिजनों को कपिल मिश्रा ने बताया कि अब तक 28 लाख रुपए जमा हुआ है, जिसे ऑन लाइन ट्रांसफर कर दिया गया. भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा की और सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेताओ ने कहा कि अब तक सरकार के मुखिया को पीड़ित परिवार से मिलने का समय नहीं मिला है. अंकिता जब तड़प तड़प कर मर रही थी, उस वक्त सरकार पिकनिक मनाने के व्यस्त थी. भाजपा नेताओं ने लव जेहाद और आरोपी के बांग्लादेश कनेक्शन की जांच की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की.
रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका,
Recent Comments