रांची(RANCHI): देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में जबरन प्रवेश करने के मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. बता दें कि देवघर के कुंदा थाना में दर्ज केस को सीआईडी ने टेकओवर कर लिया है. इस मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे, उनके बेटों, मनोज तिवारी, चार्टर्ड प्लेन पायलट, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी व एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा पर केस दर्ज है, जिसकी जांच अब सीआई करेगी.

क्या था पूरा मामला

निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी, दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत अन्य लोग 31 अगस्त को चार्टर्ड प्लेन से देवघर आए थे. शाम में वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य लोग जबरन एटीसी रूम में प्रवेश कर गए. इसके बाद जबरन क्लीरियेन्स लेकर सांसद और उनके साथ के लोग चार्टर्ड प्लेन से वापस लौट गए. इसे लेकर इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इसके अलावा देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और यात्रियों को अप्रत्यक्ष रुप से एटीसी रूम में प्रवेश करने पर सहमति देने के आरोप के तहत भी शिकायत की गयी है.