पटना(PATNA): बिहार में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार गंभीर हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी रविवार को राज्य के कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और जिलों में सूखे की स्थिति का जायजा लिया. सर्वे के बाद सरकार कृषि और किसानों के हितों के लिए रणनीति तैयार करेंगी. बता दें कि बीते शनिवार को सीएम नीतीश ने राज्य में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की थी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे.

कहीं ज्यादा बारिश तो कहीं सुखाड़ से किसान परेशान  

बिहार के किसान इन दिनों बाढ़ और सुखाड़ की दोहरी मार झेल रहे हैं. राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ के कारण हालात खराब है तो वहीं बारिश कम होने के कारण कई जिलों में सूखे की स्थिति है. जिसके कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है. सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों ने किसी प्रकार धान की रोपनी तो कर ली थी लेकिन अब बारिश नहीं होने के कारण फसल बर्बाद हो रही है.