टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस का ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज यानी गुरुवार को दूसरा दिन है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज यात्रा की विधिवत शुरुआत की. यह भारत जोड़ो यात्रा भाजपा  की बांटने वाली राजनीति के खिलाफ है. भरात जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उक्त बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि जनता को बताना जरूरी है कि देश में आर्थिक असमानताएं कैसे आ रही हैं. इस यात्रा से पार्टी का संगठन और मजबूत होगा और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बल मिलेगा. 

इस यात्रा के जरिए कांग्रेस आम लोगों से संपर्क साधेगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में संजीवनी का काम करेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के अलावा 118 अन्य ‘भारत यात्रियों’ और कई नेता और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया गया है, ये सभी कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे.

बुधवार को हुई थी शुरुआत

कांग्रेस ने इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत बुधवार को कन्याकुमारी से की थी. शुरुआत के मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Pesident Sonia Gandhi) ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी.

राहुल गांधी ने इस यात्रा के शुरुआत के दौरान बीजेपी (BJP), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और आरएसएस (RSS) पर हमला बोला था. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा. आरोप लगाया था कि मौजूदा समय में तिरंगे पर हमला किया जा रहा है.राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे.