रांची ( Ranchi) - झारखंड विधानसभा में आज स्पीकर के कोर्ट में कांग्रेस के 3 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई हुई. लेकिन इस सुनवाई में कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप शामिल नहीं हुए. तीनों विधायकों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को एक मेल के जरिए सूचना दी गई कि कोलकाता में उनके पास मोबाइल और लैपटॉप की सुविधा नहीं है. इसलिए वे लोग सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे. तीनों विधायक ने कहा कि वे लोग मार्केट से ई-मेल करके यह सूचना दे रहे हैं. बेल कंडीशन ग्रांट होने तक उन्हें शामिल होने से रोका जाए. इस पर वादी आलमगीर आलम के वकील ने कहा कि तीनों विधायक सुनवाई को टालने की कोशिश कर रहे हैं. वकील ने सुझाव दिया कि विधानसभा की ओर से तीनों विधायकों को सुनवाई के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराया जा सकता है. अब इस मामले की सुनवाई आगामी 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे होगी.
कैश कांड के तीनों विधायक हैं आरोपी
कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पंचला में 49 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे. जिसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने तीनों के खिलाफ स्पीकर के कोर्ट में याचिका दायर की है और सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए उनकी विधायकी रद्द करने की मांग की है. मामले को लेकर तीनों विधायकों को स्पीकर की ओर से नोटिस भेज कर 1 सितंबर तक जवाब देने को कहा गया था. तीनों विधायकों को कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. लेकिन 3 महीने कोलकाता में ही रहने शर्त है. इसलिए वे तीनों कोलकाता से राची नहीं आ सकते हैं.
रिपोर्ट - समीर हुसैन, रांची
Recent Comments