दुमका(DUMKA):12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस मौके पर रोटी बैंक, दुमका के तत्वावधान में मंगलवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता सह‌ रोटी बैंक दुमका के संस्थापक जतिन कुमार ने किया.

सिदो कान्हु चौक से बिरसा चौक तक निकाली गई यात्रा

शहर के सिदो कान्हू चौक से शुरू हुआ तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिरसा मुंडा चौक तक पहुंची.सैकड़ों युवाओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे देशभक्ति के नारे लगाए.ढोल-नगाड़ों की गूंज, बैंड बाजे और देशभक्ति गीत पर मचलते युवा जोश और उत्साह से लवरेज दिखे.यात्रा के दौरान शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया.

युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल करना है कार्यक्रम का उद्देश्य

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार अपने संबोधन में कहा कि युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है.युवाओं का कर्तव्य है कि वे देश की एकता, अखंडता और विकास में अग्रणी भूमिका निभाएं. आयोजक ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है. शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया.

रिपोर्ट-पंचम झा