जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के टेल्को घोड़ाबांधा स्थित स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज श्राद्ध भोज कार्यक्रम होगा, जहां झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री विधायक और अन्य राज्यों से लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 11 बजे से 5 बजे तक कार्यक्रम होगा.
साथ ही श्राद्ध भोज में वेज और नॉनवेज खाना बनाया गया है जहां 50 हजार से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया गया है. तीन बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं, वहीं एक वीआईपी पंडाल भी बनाया गया है. आदिवासी संस्कृति में बैठा कर खिलाने की तैयारी भी कि गई है. परिवार के लोगों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. वहीं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में सिर्फ झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में उनको चाहने वाले लोग आज पहुंचेंगे, जिसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कर्मियों द्वारा व्याप इंतजाम किए गए हैं. आज झारखण्ड के राजयपाल संतोष गंगवार, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री इस कार्यक्रम मे शामिल होने जमशेदपुर पहुंचेंगे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments