TNP DESK: बेगूसराय में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी अपराधी रणवीर महतो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह मुठभेड़ नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव में हुई, जहां रणवीर महतो अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

STF और स्थानीय पुलिस की घेराबंदी के दौरान रणवीर महतो ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे नावकोठी पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया. रणवीर महतो के पास से दो देसी कट्टा, एक राइफल, 46 जिंदा कारतूस, पांच खोखा और दो मोबाइल बरामद हुए हैं.

रणवीर महतो 2020 में समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. उस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था.

एसपी मनीष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि रणवीर महतो पर छह संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

परिजनों का दावा

रणवीर के परिजनों का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखता था और सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस को अपराधी समझकर फायरिंग कर दी.