टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बहू कल्पना सोरेन, पूरी ज़िम्मेदारी के साथ गुरुजी के श्राद्ध-कर्म की सारी रस्में निभा रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन पत्नी कल्पना भोजन तैयार करती हैं और बेटे हेमंत, गुरुजी को परम्परागत तरीके से नियम अनुसार भोजन देते हैं. 

ऐसे में इन दिनों गुरुजी की बहू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन अलग-अलग रूप में नज़र आ रही हैं, जहां वह कभी मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती हुई दिखाई देती हैं, तो कभी अन्य रस्में निभाती नज़र आती हैं. इसी कड़ी में आज सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन की एक और तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है, जहां मुख्यमंत्री की पत्नी ढेंकी चलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं. इस दौरान वह शायद चावल पीस रहीं हैं, जहां उनके साथ एक अन्य महिला भी नज़र आ रहीं हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ढेंकी,
वीर योद्धा दिशोम गुरु अमर रहें.'

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खासा भावनात्मक माहौल बना दिया है और कई लोगों ने इसे झारखंड की संस्कृति और परंपरा से गहरे जुड़ाव का प्रतीक भी बताया है. कल्पना सोरेन के इस रूप को देखकर लोग उनकी सादगी और परंपराओं के प्रति सम्मान की सराहना कर रहे हैं.