रांची(RANCHI): झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश से मिलने के लिए यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन से समय मांगा था. मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने यूपीए के प्रतिनिधिमंडल को आज शाम 4 बजे का समय दिया है.
बता दें कि हेमंत कैबिनेट की चार बजे बैठक भी होने वाली है. ऐसे में यूपीए प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आए पत्र को जल्द सार्वजनिक करने की मांग कर सकते है. मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल से मिलने के लिए यूपीए राज्यसभा और लोकसभा सांसद राजभवन जायेंगे.
4 बजे कैबिनेट बैठक
हेमंत कैबिनेट की बैठक भी शाम चार बजे होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से कांग्रेस कोटे से सभी चार मंत्री बुधवार रात विशेष विमान से वापस आए हैं. ऐसे में संभावना ये जताई जा रही है कि सरकार आज बैठक में कोई बड़ा निर्णय ले सकता है.
Recent Comments