टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईफोन का शौख हर वर्ग के व्यक्तियों में देखने को मिलता है, ऐसे में बात अगर आईफोन के लॉन्च की हो तो लोगों में अलग ही क्रेज नजर आता है. ऐसे में इन दिनों चर्चाएँ तेज हैं की अगले महीने एप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है. पर क्या आप ये जानते हैं की आईफोन 18 का बेसिक मॉडल 2026 में लॉन्च नहीं होगा. असल में ऐपल अपनी आई फोन सीरीज को बंद नहीं कर रही बल्कि इसकी लॉन्चिंग को टाल रही है.

बताया जा रहा है कि आईफोन 18 को साल 2026 के बजाए 2027 में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में कुछ मीडिया रेपोर्ट्स की मानें तो ऐपल आगले साल आईफोन 18 सीरीज की टाइमलाइन में बड़ा बदलाव कर सकता है. साथ ही आईफोन 18, ऐपल की पहली फोल्डेबल फोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

इसके अलावा आईफोन 18 एयर, आईफोन 18 प्रो और आईफोन 18 प्रो मैक्स के लॉन्च में बदलाव की संभावना नहीं है. ये मॉडल 2026 में तय समय पर लॉन्च किए जा सकते हैं. वहीं, आईफोन 17e को भी अपने नियमित शेड्यूल पर ही पेश किया जाएगा.

फोल्डेबल आईफोन भी होगा खास 
फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन बुक-स्टाइल का होगा, जिसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास, लिक्विड मेटल हिंज के साथ क्रीज़-फ्री डिस्प्ले, और टच आईडी जैसे संभावित फीचर्स हो सकते हैं. इसमें A19 चिप, एक बड़ी डिस्प्ले और संभवतः Apple Pencil सपोर्ट भी शामिल हो सकता है. बताते चले की फोल्डेबल आईफोन को तीन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 256GB, 512GB और 1TB शामिल है. इसके 512GB वेरिएंट की कीमत करीब 2.17 लाख रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत करीब 2.41 लाख रुपये हो सकती है.