रांची(RANCHI): झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस छह दिन बाद दिल्ली से रांची लौट आए हैं. बता दें कि सियासी संकट के बीच 2 सितंबर को राज्यपाल दिल्ली गए थे. उनके दिल्ली से वापस आते ही एक बार फिर सियासी पारा बढ़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आए पत्र को कभी भी जारी कर सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल दिल्ली में हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट ( Office of Profit) मामले के हर पहलु पर संबंधित अधिकारी से राय लेकर आ चुके है. अब वो कभी भी पत्र सार्वजनिक कर सकते हैं. राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्र कल यानी शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया जा सकता है. लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.