रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी हाल राज्यपाल के रांची लौटने पर फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर राजभवन चुनाव आयोग का पत्र 25 अगस्त को आ चुका है. पत्र में क्या है. क्या कुछ मुख्यमंत्री की सदस्यता को लेकर पत्र में है. इसे जानने की चाहत खास व आम सभी को है. क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री पर फैसला आना है. वहीं राजभवन की ओर से हो रही देरी से झामुमो नाराज है. झामुमो ने राजभवन से स्तिथि को स्पष्ट करने का आग्रह एक बार फिर किया है.     

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पिछले दिनों यूपीए गठबंधन के लोगों ने राज्यपाल से मिलकर चुनाव आयोग के मन्तव्य को जल्द जारी करने का आग्रह किया था. जिसपर राज्यपाल ने आश्वाशन दिया था कि जल्द ही उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कुछ स्तिथि साफ नहीं हो सका है. इस पर फिर एक बार सुप्रियो ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि जल्द पत्र में जो कुछ है उसे जारी कर दिया जाए.

वहीं मौजूदा राजनीति उठापटक पर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंसूबे यहाँ कभी कामयाब नहीं होने देंगे.उन्होंने कहा कि झारखंड में कैसी भी स्थिति आए उससे निबटने के लिए हम तैयार हैं.