रांची(RANCHI): कांग्रेस पार्टी ने आज से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. पार्टी की यह अब तक की सबसे बड़ी पद यात्रा होगी. अभियान को झारखंड में सफल बनाने को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को प्रदेश कार्यालय से भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत की जाएगी.

इस संबंध में आज प्रदेश अधक्ष राजेश ठाकुर ने  कहा कि आज से कन्याकुमारी से कश्मीर तक  भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. जिन राज्यों से होकर यह यात्रा नहीं गुजरेगी वहां उप यात्राओं के आयोजन के माध्यम से आम लोगों से कांग्रेस पार्टी सीधा संवाद कायम करेगी.  झारखंड सेवादल के प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मण हांसदा, आनंद सिंकू, एवं दीनबन्धु बोइपोय मुख्य यात्रियों के जत्थे में शामिल हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा राहुल गांधी के साथ करेंगे.

राजेश ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा करीब 3,500 किलोमीटर लंबी यात्रा होगी. यात्रा 12 राज्यों और 2 यूनियन टेरीटरी से गुजरेगी. इस यात्रा के पीछे एक बड़ी सोच राहुल गांधी की है. राहुल गांधी का मानना है कि जो आर्थिक विषमताएं हैं, महंगाई के कारण, बेरोजगारी के कारण, जीएसटी के कारण, हमारे देश के सामने जो आर्थिक चुनौतियाँ हैं.उन्होंने कहा कि देश में दूरियाँ बढ़ रही है. इसलिए भारत को जोड़ना है.  प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.