रांची(RANCHI):  लोकपाल की सुनवाई पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सुप्रीमो शिबू सोरेन से जुड़े मामले में लोकपाल में सोमवार को सुनवाई होनी थी, जिसपर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस संबंध में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल से 5 अगस्त 2020 में शिकायत की थी. अब इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. दोनों पार्टीयों का कहना है कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, विपक्षी पार्टी के नेताओं पर तरह-तरह के मामले दर्ज हो रहे हैं. लेकिन इन सब से हम डरने वाले नहीं हैं.       

केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये एक मेलाफाइड इंटरेस्ट है. किस प्रकार से सोरेन परिवार को देश के लोगों के सामने बदनाम किया जाए.  गुरुजी के पास तो यहां के लोगों के विश्वास की पूंजी है. देश के आदिवासी, दलित,अल्पसंख्यक और  शोषित समाज के विश्वास की पूंजी है.  इसलिए गुरुजी पर इस तरह के आरोप लगाना मुझे लगता है कि ये पाप है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह मामला न्यायालय के अधीन है,और कोर्ट को लगा होगा कि इस मामले में जान नहीं है. इसी वजह से सुनवाई पर रोक लगाई है. उन्होंने कहा कि कही कोई मामला नहीं है. लोकपाल हो या ED सीबीआई इन संस्थाओं से विपक्षी को डराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये 2014 से हर उस विपक्षी पार्टी को टारगेट किया जा रहा है.  जिससे BJP को राज्य में या देश मे डर है.