दुमका ( DUMKA): रांची से रायपुर यूपीए के 31 विधायकों के जाने के सवाल पर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फिर हेमंत सरकार को आईना दिखाया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड की राजनीति झारखंड में ही तय होनी चाहिए, ना कि किसी दूसरे राज्य से. गुरुजी शिबू सोरेन हमेशा झारखंड से ही राजनीति तय करते थे. झामुमो विधायक दुमका में मीडिया के सवाल के जवाब दे रहे थे.

क्षेत्र में आकाल की स्थिति

जब उनसे पूछा गया कि कि यूपीए के 31 विधायक रायपुर गए हैं. आप क्यों नहीं गए हैं. इस पर लोबिन ने कहा कि उनके क्षेत्र में अकाल पड़ा है, जनता त्राहीमाम कर रही है, ऐसी स्थिति में जनता को छोड़कर मौज-मस्ती करने वे नहीं जा सकते हैं. विधायक ने कहा कि इसकी जानकारी वे सीएम को दे चुके हैं. अपनी भावना से अवगत करा दिया है कि वे रायपुर नहीं जाएंगे और जनता के बीच रहकर उनके मदद करेंगे.

रिपोर्ट – पंचम झा, दुमका