पटना(PATNA): बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश के दिल्ली दौरे पर जाते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष अपने तर्क रख रही है, तो जदयू नीतीश का समर्थन कर रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ज़मां खान ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दल के नेता एकजुटता दिखा रहे हैं.
2024 में जनता BJP को सत्ता से कर देगी बाहर
वहीं, मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. लेकिन इस बार जनता उनको सत्ता से बाहर निकाल देगी.
RCP सिंह को नीतीश कुमार ने दिलाई पहचान
मंत्री ज़मां खान ने आरसीपी सिंह मामले पर भी बयान दिया है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें पहचान दी और वो उनके खिलाफ ही बेतुका बयान दे रहे हैं. वहीं, प्रशात किशोर मामले पर पर उन्होंने कहा कि उनका हैसियत नहीं है कि वो नीतीश कुमार के बारे में बोलें. प्रशात राजनीतिक व्यक्ति नहीं है. वो जहां जाते हैं फायदा लेते हैं. वहीं, पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह के फरार मामले पर मंत्री ने बोला कि यह न्यायालय का मामला है, इस पर वो टिप्पणी नहीं करेंगे. वैसे भी उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
Recent Comments