रांची (RANCHI ) – झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम आज दुमका के जरूवाडीह गांव मृतक अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. परिजनों की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि करीब पांच तक उनके लिए दरवाजा तक नहीं खोला गया. काफी समझाने के बाद परिजन मानें, तब दरवाजा खोला गया. विधायक ने पीडित परिवार को सांत्वना दिया और घटना की निंदा की.
स्थानीय विधायक के बयान से नाराज हैं परिजन
मृतका अंकिता के परिजनों ने झामुमो के विधायक के सामने साफ शब्दों में कहा कि वे स्थानीय विधायक बसंत सोरेन के बयान से काफी नाराज है. बसंत सोरेन अंकिता के मौत पर प्रेम प्रसंग का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया था. इस पर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने भी नाराजगी जतायी. और कहा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि और स्थानीय विधायक का पीडित परिवार के घर नहीं पहुंचना काफी दुखद है.
रिपोर्ट – पंचम झा, दुमका
Recent Comments