धनबाद(DHANBAD): धनबाद में शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मोहम्मदी जुलूस निकला. जगह-जगह इस जुलूस का स्वागत किया गया. मुस्लिम धर्मावलम्बियो ने शुक्रवार को हर्षोल्लाष के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाया. धनबाद में हर एक साल ईद मिलादुन्नबी पर आकर्षक जुलूस निकाले जाते है. जिले भर की मस्जिदों और इमामबाड़ा से आकर्षक झांकियां निकलती है. सभी झांकियां नगर भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड होते हुए श्रमिक चौक पहुंचती है. फिर अपने-अपने गंतव्य को झांकियां चली जाती है.इस साल भी यही कार्यक्रम हुआ.
हर साल पुराना बाजार नौजवान कमेटी की ओर से श्रमिक चौक पर भव्य आयोजन किया जाता है. कमेटी के सोहराब खान के अनुसार यह मंच सर्वधर्म सम्भाव मंच होता है और यही मोहम्मद साहब के विचारो को वास्तविक रूप परिभाषित भी करता है. इस बार पुराना बाजार नौजवान कमेटी लगातार 15 वा वर्ष मना रहा है. इस मंच से लगातार 15 साल से मोहम्मदी जुलूस का स्वागत किया जा रहा है. मंच से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित पहले भी किया जाता रहा है और आज भी किया गया. आज के इस मंच पर सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे. ट्रैफिक की भी ठोस व्यवस्था की गई थी.
गुरुवार को पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. . आज रांगाटांड़ सर्व धर्म सम्भाव मंच पर झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सहित कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह भी इस मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. नौजवान कमेटी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. धनबाद के सिटी एसपी भी मंच पर उपस्थित रहे. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार मनाने की अपील की.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments