रांची(RANCHI):  झारखंड सरकार अस्थिर होने वाली है. ऐसी खबरें पिछले 15 दिनों से सुर्खियों में थी. मुख्यमंत्री की सदस्यता को लेकर झारखंड में शुरू हुआ पॉलिटिक्स ड्रामा अब थोड़ा शांत पड़ गया है. लेकिन बयानबाजी अभी भी तेज है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता पर संशय की स्थिति बरकरार है. लेकिन राजभवन की चुप्पी यूपीए नेताओं को सहन नहीं हो रहा है. अब यूपीए नेता राजभवन पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं इस बीच यह भी बात चर्चाओं में है कि झारखंड में भाजपा का ऑपरेशन लोटस काम नहीं कर पाया .

हेमंत सोरेन सरकार सियासी संकट के बीच जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सक्रिय दिख रही  है. चाहे वो पुरानी पेंशन योजना हो या सहायक पुलिस कर्मी का मामला. या फिर नेतरहाट फायरिंग रेंज को रद्द करने के मामले में भी आदिवासियों का रुझान और हेमंत सोरेन की ओर बढ़ा है. नेटरहाट फायरिंग रेंज की बात करें तो लातेहार से रांची तक बड़ा आंदोलन चला था. फायरिंग रेंज की अवधि को पिछली रघुवर सरकार ने बढ़ाया था. जिससे वहां के लाखों लोग निराश थे. लेकिन हेमंत सरकर ने इसके विस्तार अवधि पर रोक लगाकर लातेहार के नेतरहाट  वासियों के लिया बड़ा काम कर दिया है.

हेमंत सोरेन ने जब से मुख्यमंत्री की शपथ ली है तब से वह हर प्रोग्राम में बोलते हुए दिखे हैं कि भाजपा झारखंड में हेमंत सरकार को देखना पसंद नहीं कर रही है. वहीं इस बीच मुख्यमंत्री का ऑफिस ऑफ प्रॉफ़िट मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई पूरी हो गई. इस सुनवाई में जो फैसला आएगा उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता जानी तय मानी जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत पर 9A के तहत मामला चल रहा है. 9A में पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. क्योंकि मुख्यमंत्री ने अपने नाम पर खुद एक माइंस का लीज ले लिया है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को भी भाजपा का षड़यंत्र बताने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.

इन घोषणाओं पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा पूरी तरह मजबूती के साथ खड़ी हुई है. सरकार की हर नाकामी को मजबूती के साथ आईना दिखाने का काम करेंगे. सीपी सिंह का मानना है कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और जनता को दिग भ्रमित करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के कामों से लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं. बेटियां दरिंदों की शिकार हो रही है. लेकिन सरकार में बैठे लोग रिज़ॉर्ट में घूमने मस्ती करने में लगे है.

वहीं इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार काम करने में विश्वास रखती है. जो हमने चुनाव के समय वादा किया था उसे पूरा करने में लगे हुए हैं.  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है.