रांची(RANCHI): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू (Rajya Sabha MP Aditya Sahu) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ओरमांझी के सदमा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 5 सितंबर को घटित घटना की जानकारी शिक्षकों, ग्रामीणों और छात्रों से ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को स्कूल परिसर और पीड़ित छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया.
आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा : BJP
वहीं, भाजपा के नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटना ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर उन्होंने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहां पर अपराधियों और उग्रवादियों को खुली छूट मिली हुई है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
कांग्रेस शासित राज्यों में अपराधी बेलगाम
वहीं, इस मामले को लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के नेता सिर्फ बयानबाजी पर ध्यान दे रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से आम आदमी को अपराध मुक्त शासन देने की प्रतिबद्धता नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस शासित राज्यों में जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं, उसके बाद यही लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 सीटें भी प्राप्त नहीं होंगी.
ये भी देखें:
ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की जीत, कोर्ट ने जानिए क्या फैसला सुनाया
छात्राओं ने स्कूल आना किया बंद
प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक ने भाजपा नेताओं के सामने पूरी आपबीती बताई. उन्होंने बताया कि कैसे बगल के गांव मायापुर के लड़के स्कूल में घुसकर बंदूक लहरा रहे थें. इतना ही नहीं शिक्षक ने बताया कि उन्हें लगा कि वो उन्हें भी मार देंगे. इतना ही नहीं शिक्षक ने बताया कि उस घटना के बाद से छात्राओं ने स्कूल आना भी बंद कर दिया है. फिलहाल बहुत कम छात्राएं स्कूल आ रही हैं. लेकिन वो भी डरी सहमी हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को न्याय मिलना चाहिए.
क्या है पूरा मामला
प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय में स्थानीय मनचले लड़के घुस आए और उनसे छेड़खानी की कोशिश की. आरोप है कि उन मनचलों ने धमकी दी कि दोस्ती कर लो वर्ना उठा लेंगे. इस स्कूल में आदिवासी बच्चियां भी पढ़ती हैं. आरोपी एक विशेष समुदाय से हैं. बताया गया है कि आरोपी के हाथ में हथियार भी था. जब उनकी हरकत का स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने विरोध किया तो उन युवकों ने उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मायापुर चंदरा निवासी सभी आरोपी फिरदौस अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफिक अंसारी, जमील अंसारी के खिलाफ ओरमांझी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. इधर मामला को तूल पकड़ता देख सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.
Recent Comments