गया जी(GAYA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी से 12,992 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 11,735 करोड़ की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1,257 करोड़ की 8 नई योजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा. बक्सर थर्मल पावर प्लांट, गंगा ब्रिज और कैंसर अस्पताल जैसी परियोजनाओं के साथ पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 16,000 से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश दिलाया. इसके अलावा गयाजी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
डबल इंजन सरकार गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है-पीएम
मगध यूनिवर्सिटी परिसर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है.उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में 4 करोड़ पक्के घर बने है, जिनमें 38 लाख बिहार में है. उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा.
आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिपे हो, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी
पीएम मोदी ने आतंकवाद और घुसपैठ पर भी कड़ा रुख दिखाया उन्होंने कहा कि आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिपे हो, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन कर देंगी साथ ही कांग्रेस-राजद पर घुसपैठियों को वोट बैंक के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाया.उन्होंने विपक्ष को “लालटेन युग” का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके शासन में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे.नए भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि अब भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और कुर्सी भी जाएगी उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार और जनता से विश्वासघात का आरोप लगाया.
नीतीश कुमार ने गिनवाई राज्य सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने महिलाओं, अल्पसंख्यकों, बिजली, पेंशन और रोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2005 के बाद ही बिहार में असली विकास शुरू हुआ. नीतीश ने घोषणा की कि 2025 से 2030 तक राज्य में 1 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे.एनडीए की यह साझा रैली चुनाव से पहले विकास और सुशासन का संदेश देने का बड़ा प्रयास मानी जा रही है.
Recent Comments