रांची (RANCHI): बेरोजगारी और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की झारखंड इकाई का अभियान पहली सितंबर से शुरू है. जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. वहीं 20 सितंबर को रांची में राज्य स्तरीय रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शिरकत करेंगे. बता दें कि इसका निर्णय कोडरमा में अगस्त में हुई पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया था.

पुराने विधानसभा भवन के पास होगी रैली

राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया है कि बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध देशव्यापी अभियान के तहत 20 सितंबर को रांची में एक विशाल रैली और जनसभा आयोजित की जाएगी. पार्टी की यह रैली पुराने विधानसभा के पास वाले मैदान में अपराह्न 2 बजे से होगी. जिसके लिए एचईसी के नगर प्रशासन विभाग से स्वीकृति ले ली गई है.

ये राष्ट्रीय नेता लेंगे भाग

प्रकाश विप्लव ने बताया है कि रैली और जनसभा में पार्टी के दो पॉलिट ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और डॉ. रामचंद्र डोम भी शामिल होंगे. वहीं उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता पर्चा वितरण, कोष संग्रह] दीवार लेखन और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड सभा कर रहे हैं.