टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ अमेरिका में एक भयानक भूकंप का झटका आया है‌. झटका बहुत जोरदार रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता आठ मापी गई है. फिलहाल भूकंप के झटके की वजह से जान माल के नुकसान की वैसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन निश्चित रूप से इसके तो व्यापक असर हुए होंगे. फिलहाल रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. जानकारी के अनुसार भूकंप का यह जोरदार झटका ड्रैक पैसेज के इलाके में आया है. यह एक चौड़ा समुद्री मार्ग है जो दक्षिण पश्चिम अटलांटिक महासागर और दक्षिण पूर्वी महा प्रशांत महासागर को जोड़ता है.

भूकंप के इस झटके के बारे में और जानिए

अमेरिका की एजेंसी के अनुसार भूकंप का अभिकेंद्र 10.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है. इस मेग्नीट्यूड के भूकंप से भारी तबाही की आशंका रहती है. इससे समुद्री क्षेत्र में सुनामी आने की भी आशंका रहती है. फिलहाल जिस क्षेत्र में भूकंप आया है वहां से बहुत नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.