रांची(RANCHI): झराखंड में सियासी हल चल तेज है. इसमें पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी भी तेज है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर कई सवाल उठाया हैं. सुदेश महतो ने सीधे हेमंत सोरेन पर निशान साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. हर दिन बेटियाँ दरिंदों की शिकार हो रही है. साथ ही अंधविश्वास में कई लोगों की जान जा रही है.आजसू सुप्रीमो  सुदेश महतो ने इन सब घटनाओं का जिम्मेवार हेमंत सरकार को माना है.

सीएम ने खुद को कठघरे में खड़ा किया   

सुदेश महतो ने कहा कि यूपीए लगातार विपक्ष पर सवाल उठा रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन से पूछा की क्या अनगड़ा में माइंस लेने के लिए हमलोगों ने उन्हे बोला था. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें यह समझ नहीं आया कि क्या सही है क्या गलत है. हेमंत सोरेन ने खुद से अपने आप को कठघरा में खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर दिन यह वादा कर रही है कि सभी रिक्त पदों को जल्द भर दिया जाएगा. लेकिन यह बात एक चुनावी जुमले जैसी है. हेमंत सरकार कब रिक्त पदों को भरेगी तीन साल का वक्त बीत चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य में JPSC,महिला आयोग समेत कई ऐसे आयोग है जो अध्यक्ष विहीन है. महिला आयोग के अध्यक्ष को अबतक नहीं भरा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में केन्द्रीय एजेंसीयों को आना पड़ रहा है. अगर राज्य में सभी विभाग के अध्यक्ष होते तो सभी मामलों का निष्पादन यहीं हो जाता. लेकिन सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है.