टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बड़ी खबर झारखंड की मुख्य सचिव अल्का तिवारी को लेकर सामने आ रही है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया है. दरअसल बुधवार को शीर्ष अदालत ने झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और बंगाल के मुख्य सचिवों को हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जजों की चिकित्सा सुविधा और अन्य भत्तों से संबंधित आदेशों का पालन नहीं करने पर अवमानना नोटिस (Contempt Notice) जारी किया है. कोर्ट ने इन सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी कर पूछा कि आखिर क्यों अवमानना के तहत कार्रवाई नहीं जाए. मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को निर्धारित की गई है.
शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि मुख्य सचिवों की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है, बशर्ते एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली मौजूद हो. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने स्पष्ट कहा कि "छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बंगाल और दिल्ली ने 18 फरवरी को जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है.
Recent Comments