रांची (RANCHI):रांची की सड़कों पर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब 'युथ ऑफ रांची' द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा मोराबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला वाटिका से शुरू होकर चंद्रशेखर आज़ाद चौक और अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए आगे बढ़ी. पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और हर तरफ ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंजने लगी थी.

तिरंगे की शान में निकली यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं थी, बल्कि एक जनआंदोलन की तरह थी, जिसमें हर वर्ग और उम्र के लोग शामिल हुए. युवाओं के जोश, बुजुर्गों के अनुभव और बच्चों की मासूम ऊर्जा ने इस आयोजन को खास बना दिया. इस आयोजन के ज़रिए भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, बलिदान और समर्पण को श्रद्धांजलि दी गई. तिरंगे की गरिमा और सम्मान के प्रतीक इस मार्च ने नागरिकों को एक बार फिर देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई.

यात्रा के दौरान झंडे लहराते युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. देशभक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ यह यात्रा पूरे शहर में एक ऊर्जा का संचार करती रही. इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि आज भी युवाओं के दिलों में देश के प्रति अटूट प्रेम और सम्मान जीवित है. रांची की फिजा में उस दिन देशभक्ति की एक नई लहर दौड़ गई.गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय सेना के सम्मान में राजधानी रांची के विभिन्न संगठनों और राजनीतिक विभाजनों द्वारा इस तरह की तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है.