पटना(PATNA):बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, वह अपराधियों को क्या पकड़ेगी.
बिहार में अपराधियों का है बोलबाला-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस की गुंडागर्दी अपने चरम पर है.उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों को थाने बुलाकर पीट रही है, यहां तक कि महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहा है.वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, राज्य की कोई सुध लेने वाला नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बहस की खुली चुनौती
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बहस की खुली चुनौती दी,उन्होंने कहा कि अगर मंगल पांडे स्वास्थ्य व्यवस्था पर डिबेट करना चाहते हैं तो जगह और समय वे तय करें, मुझे एक दिन पहले बता दें, मैं तैयार हूं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा जैसे लोकतांत्रिक मंच पर जहां मंत्री को बोलना चाहिए, वहां उनका मुंह नहीं खुलता.
बेरोजगार युवाओं पर लाठियां बरसा रही है सरकार-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने राज्य में रोजगार और परीक्षा प्रक्रिया को लेकर आंदोलित छात्रों पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी आलोचना की.उन्होंने कहा कि जो युवा अपनी नौकरी और अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरते हैं, पुलिस उनकी बेरहमी से पिटाई करती है, और मुख्यमंत्री चुप रहते है.तेजस्वी यादव के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मी ला दी है.लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है.
Recent Comments