जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):मानगो पुल पर लगनेवाली जाम किसी से छुपी हुई नहीं है. अगर आप गलती से भी इस जाम में फंस गये तो फिर आपका निकलना मुश्किल हो सकता है. बुधवार को एक गर्भवती महिला इस जाम में फंस गई, जिसके बाद घंटों वो प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन जाम से उसे निकालने का मौका नहीं मिला. दर्द से तड़पती छटपटाती महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है.दरअसल यह गर्भवती महिला एनएस 33 बालीगुमा के पास एम्बुलेंस में फंस गई थी, प्रसव से तड़प रही माला रानी का एम्बुलेंस में ही बच्चे की डिलीवरी हो गई.

घंटों दर्द से तड़पती रही है गर्भवती महिला

मिली जानकारी के मुताबिक डुमरिया सीएचसी से कोवाली की रहने वाली 24 साल की गर्भवति महिला रानी भगत को एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन  प्रसव की पीड़ा से तड़प रही महिला को क्या पता था जाम में फंस जाएगी और फ़िर अस्पताल पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस में ही उसकी डिलीवरी हो जाएगी.

एम्बुलेंस में बच्चे के जन्म के बाद लोगों ने पहुंचाया एमजीएम

वहीं जब एम्बुलेंस में ही बच्चे का जन्म हो गया, तो फिर जाम में फंसे लोगों ने महिला को एम्बुलेंस से बाहर निकाला और महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.वही जब डॉक्टर ने महिला की जांच की तो बताया कि महिला और बच्चा स्वस्थ है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और देखभाल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जाम की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नये पुराने दोनों पुल पर लगा रहता है जाम

मानगो पुल पर जाम का आलम यह है कि शाम के 7:30 बजे जो जाम शुरू होता है वह रात के 11:30 बजे तक लगा रहता है, जिससे मानगो गोलचक्कर, भुंइयाडी, मरीन ड्राइव और साकची जाने वाले सभी रास्ते जाम हो जाते है.स्थिति ऐसी उत्पन्न हो जाती है कि एम्बुलेंस का भी पार होना मुश्किल हो जाता है.बताया जाता है कि नये और पुराने दोनों पुल  सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी होती है.जिससे लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है.