दुमका ( DUMKA) - दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव में पेट्रोल कांड मामले में जान गंवाने वाली दुमका की बेटी अंकिता सिंह की मौत के बाद जिले की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही धारा 144 लागू कर दिया है. आज शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. नगर थाना परिसर में काफी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस बल के जवान एकत्रित हुए जहां से शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फ्लैग मार्च वापस नगर थाना पहुंच गई. इस बीच लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई.
इस बाबत कोई भी अधिकारी कैमरा के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन सूत्रों कि माने तो गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा आज दुमका पहुंचने वाले हैं और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग भी करने वाले हैं. इन नेताओं के आगमन से शांत हो रहे माहौल कहीं एक बार फिर गर्म ना हो जाए इसी के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया.
रिपोर्ट - पंचम झा, दुमका.
Recent Comments