रांची(RANCHI): राज्य में चल रही सियासी हलचल के बीच गुरुवार को यूपीए का प्रतिनिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. यूपीए प्रतिनिधिमंडल में  कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, धीरज साहू, बंधु तिर्की शामिल हैं. वहीं, जेएमएम सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी और विनोद पांडे शामिल हैं. यूपीए का प्रतिनिधिमंडल हेमंत सोरेन पर कथित तौर पर चुनाव आयोग की राजभवन आयी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रख रहे हैं.

यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 25 अगस्त से ही मीडियाकर्मी सूत्रों का हवाला देकर भारत के संविधान के अनुच्छेद 192 (1) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित करने का पत्र राजभवन को मिला है. ऐसी खबर चला रहे हैं जिससे राज्य में सियासी संकट बढ़ गया है. इसलिए हम सभी राज्यपाल से अनुरोध करते है कि अगर आपके पास पत्र आया है तो उसे आप जल्द से जल्द सार्वजनिक कर दें. 

ज्ञापन में कहा गया है कि खबरों में राज्यपाल कार्यालय से सूचना लीक भी बात सामने आ रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है. ऐसे में राज्य की प्रशासन और राजनीतिक व्यावस्था प्रभावित हो रही है. ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि झारखंड की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भाजपा मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. ऐसे में राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है.

ज्ञापन में आगे लिखा गया है कि अगर सीएम की सदस्यता जाती भी है तब भी हमारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि हमारी सरकार के पास उनके जाने के बाद भी बहुमत है. ऐसे में हम राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि पत्र को जल्द से जल्द सार्वजनिक कर दें.