मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित हरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी दुल्हन समेत परिजनों को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना थाना क्षेत्र के सिंहपुर हरैया गॉव के वार्ड नंबर 13 की है. जहां बीते शनिवार की देर रात्रि उत्तम पंडित की लड़की सिबा कुमारी की शादी समारोह को लेकर मटकोर पूजा का रस्म मनाया जा रहा था. वहीं दरवाजे पर सत्यनारायण भगवान की कथा चल रही थी, तभी महिलाओं की समूह घर से बाईपास रोड मंदिर के पास मटकोर पूजा की रस्म अदा करने गई थी. जहां मटकोर पूजन की मिट्टी खोदाई पूजन का रस्म अदा कर मांगलिक गीत गाते घर लौट रहा थी तभी अचानक अज्ञात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने महिलाओं को झुंड पर टक्कर मारते हुए फरार हो गया. घटना में दुल्हन समेत तीन महिला आई जिसमें दुल्हन एवं दो भाभी बुरी तरह घायल हो गयी.
घर में मची चीख पुकार
घटना की जानकारी मिलते हैं दुल्हन के परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से रक्सौल डंकन अस्पताल दुल्हन एवं दुल्हन के दो भाभी को पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने एक भाभी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दुल्हन समेत दूसरी भाभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं दुल्हन समेत भाभी अब जीवन और मौत से जूझ रही है.
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
घटना में ग्रामीणों ने हरैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड जामकर आगजनिक किया साथ ही रोड पर कुर्शी लगा महिला एवं पुरूष बैठ गया.वहीं रोड जाम को लेकर भारत नेपाल आईसीपी रोड आवागमन में गाड़ियों का लंबी कतार लग गई. जिसके बाद हरैया थाना अध्यक्ष किशन कुमार ने लोगों को समझा बूझाकर जाम हटवाया और आवागमन चालू कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना में दुल्हन के एक भाभी की मौत हुई तो दुल्हन समेत दूसरी भाभी की घायल अवस्था में इलाज के लिए डंकन अस्पताल रक्सौल में भर्ती कराया गया. वहीं सोमवार को बारात आने वाली थी दुल्हन के लिए मंडप सजाई गई थी. अब दुल्हन डंकन अस्पताल के आईसीयू में है भर्ती है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना जांच की जा रही है आसपास में लगे सीसीटीवी पुटेज खंगाली जा रही है, जल्दी ही स्कॉर्पियो गाड़ी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments