पटना(PATNA): बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य निषेध विभाग में पदस्थापित डीएसपी अभय प्रसाद यादव के पटना और खगड़िया स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीएसपी अभय प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस संबंध में कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद टीम ने बुधवार की सुबह एक साथ दोनों ठिकानों पर रेड शुरू की. छापेमारी के दौरान संपत्ति के दस्तावेज़, बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी, नगदी, ज्वेलरी और अन्य कई संदिग्ध सामग्रियों की जांच की जा रही है.
पढ़े अधिकारियों ने क्या जानकारी दी
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि डीएसपी अभय प्रसाद यादव के पास उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्ति पाई गई है.टीम इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि इन संपत्तियों को कैसे अर्जित किया गया.पटना और खगड़िया दोनों ही जगहों पर छापेमारी जारी है और आने वाले घंटों में विजिलेंस यूनिट की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है.इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अहम कदम माना जा रहा है.आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे संभव है.
Recent Comments