TNP DESK- बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पूर्णिया में जब सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को, राहुल गांधी की मौजूदगी में जननायक बताया था , तो ऐसा लगने लगा था कि राजद के साथ उनकी दूरियां अब खत्म हो जाएंगी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. इसकी एक बानगी सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर दिखा. पप्पू यादव ने पूर्णिया में तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया था. राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की थी. लेकिन वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर वह मंच पर कहीं नहीं दिखे.
बल्कि मंच के नीचे साउंड सिस्टम वाले के पास कुर्सी पर बैठे और कोल्ड ड्रिंक पीते दिख रहे हैं. पप्पू यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 17 अगस्त से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना में सोमवार को हुआ. इस दौरान इंडिया ब्लॉक के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए. वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
बिहार को क्रांतिकारियों की धरती बताया और कहा कि यहां से एक बड़ा संदेश निकला है. दरअसल लोकसभा चुनाव के समय से ही पप्पू यादव और राजद के बीच दूरियां बढ़ी हुई है. लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को पूर्णिया से राजद ने ना खुद टिकट दिया और नहीं कांग्रेस को देने दिया. नतीजा हुआ कि पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़े .हालांकि वह चुनाव जीत गए. उसके बाद भी वह चाह रहे हैं कि राजद से बढ़ी दूरियों को खत्म किया जाए. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments