जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों मे जल जमाव की स्थिति बन गई है, बारिश के कारण शहर की दोनों नदियां स्वर्णरेखा और खरकाई उफान पर है. शहर के बाग़बेडा, सोनारी, मानगो, भुइयाँडीह, बागुन्हातु, बारिडीह बस्ती इलाकों मे जल जमाव से लोगा का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

लगातार बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही जिला प्रशासन की ओर से सभी जगहों पर पूरी व्यवस्था की गई है.वही जिन जिन इलाकों मे पानी घुसा हुआ है.उन जगहों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. 

खतरों के निशान से ऊपर बह रहा है स्वर्णरेखा और खरकई का पानी

 वही दोनों नदियों में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है.जिस कारण जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को नदियों से दूर रहने की अपील भी किया गया है. ताकी किसी तरह का कोई हादसा ना हो.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा