TNP DESK- दिल्ली NCR समेत यूपी में गुरुवार सुबह करीब 9.04 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोगों में भूकंप के कारण अफरातफरी मच गई. लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. इसका असर आसपास के क्षेत्र में भी महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है.  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है. 

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज सुबह दिल्ली NCR में आए भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. हम सभी दिल्लीवासियों की कुशलता की कामना करते हैं.