जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है. जहा जुस्को की ओर से पानी तो दिया गया है, मगर नल मे टैब नहीं होने के कारण आज चार माह से पानी बर्बाद हो रहा है. अब तक लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो चुकी है. लगातार पानी पाइप से गिरता रहता है जिसकी वजह से वहा हर समय जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. साथ ही नल के पास गंदगी के अम्बार से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
चार माह से बर्बाद हो रहा है पानी
स्थानीय की माने तो वे लोग कई बार जुस्को से इसकी शिकायत कर चुके है, मगर चार माह से पानी की बर्बादी हो रही है, देखने वाला कोई नहीं है.यहा तक की जुस्को को पानी के लिए और गंदगी के लिए जेएनएसी को शिकायत करने जे बाद ही ना तो नल ठीक हुआ और ना ही गंदगी बस्ती से हटाया गया है.
जलजमाव और कचरे से बीमार पड़ रहे हैं बच्चे
आपको बता दें कि देवनगर बस्ती मे गरीब तपके के लोग रहते है.मगर इनकी परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है. इतना ही नहीं गंदगी और पानी बेकार होकर इलाके मे जो जल जमाव हो रहा है, उससे वहा के बच्चे बीमार भी हो रहे है.अब देखना यह है कि इस बस्ती का पानी का पाइप लाइन कब बनता है और कब इस बस्ती को गंदगी से निजात मिलता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments