टीएनपी जेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के 13वीं किस्त का इंतजार कर रही लाभुकों के लिए राहत की खबर है. योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसमें बताया गया है कि कई मंईयां योजना की लाभुक जुलाई की किस्त से वंचित रह गईं, जिनके खातों में पैसा नहीं पहुंचा. वैसे लाभुकों को सरकार की ओर से आश्वासन दिया है कि इस बार अगस्त की किस्त (₹2500) के साथ जुलाई की किस्त (₹2500) भी दी जाएगी. यानी पात्र लाभार्थियों के खातों में एकमुश्त ₹5000 की राशि पहुंच जाएगी. जो महिलाएं लंबे समय से इस योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें अब जुलाई और अगस्त की दो किस्तें करम पर्व से पहले दी जा सकती है, जिसकी कुल राशि ₹5000 है.
करम पर्व से पहले खाते में आ सकती है 13वीं किस्त
मंईयां योजना की 13वीं किस्त को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक करम पर्व से पहले लाभुकों के खाते में 13वीं किस्त यानी की 2500 रुपये भेज दी जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा कि 31 अगस्त से लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की 13वीं किस्त खाते में आने लगेगी. इसके लिए विभाग भी तैयारियों में जुट गया है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
आपको बता दें कि पिछले महीने विभाग ने 11वीं और 12वीं किस्त जारी कर दी थी. इसके बाद अब 13वीं किस्त का इंतजार शुरू हो गया है. हालांकि विभाग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि योजना की किस्त हर हाल में भेजी जाएगी. इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
Recent Comments