रांची(RANCHI):  झारखण्ड हाई कोर्ट में हर दिन सरकारी अधिकारी की फजीहत हो रही है.सरकारी बाबू कोर्ट पहुँच कर भी गोल मोल जवाब देते दिखे जिसके बाद जज ने ऐसी फटकार लगाई है कि अब वीडियो वायरल हो रहा है.पहले एक IAS अधिकारी का कमीशन वाला वीडियो खूब चला तो अब एक CO साहब बड़ा ऐठ कर जमीन के मामले में व्यक्ति को दौड़ा रहे थे लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचा और सुनवाई हुई तो जज ने ऐसे झाड़ा की CO साहब नजर नहीं उठा पा रहे थे

दरअसल यह CO बालूमाथ के है और जमीन में गलत ऑनलाइन करने के बाद सुधार के लिए हर दिन अंचल दफ्तर का चक्कर लगवाया जा रहा था.इसके पीछे की कहानी भी सभी को मालूम है. किसी ब्लॉक और अंचल में किसी का काम क्यों आसानी से नहीं होता है.इसकी गूंज हर दिन न्यूज़ चैनलों से लेकर विधानसभा तक गूंजती है. ऐसे में एक व्यक्ति का ऑनलाइन जमीन गलत इंट्री हुआ जिसके बाद CO साहब के पास कई बार ऑनलाइन आवेदन दिया. कार्यालय में शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी 

आखिर में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिया. जिसमें कोर्ट में सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान भी CO के पास कोई जवाब नहीं था. ऐसे में जज ने सुनवाई में ही गुस्से में CO को झाड़ लगा दिया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

मामला कुछ ये था की ऑनलाइन त्रुटि के वजह से जमीन का विवाद बढ़ा हुआ है.लेकिन इसे ठीक करने के दिशा में कोई पहल नहीं की गई.जब कोर्ट ने दखल दिया है और इसे 2 दिनों में ठीक कर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है तो अब मामला शांत हुआ है.