धनबाद(DHANBAD): झरिया के बनिया हीर में गुरुवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. बात इतनी बिगड़ गई की पत्थर बाजी होने लगी. लाठी डंडे चलने लगे. कम से कम आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है .घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को हटा दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. घटना को लेकर दो तरह की बातें कही जा रही है. कहा जा रहा है कि कोई बच्चा बाल कटवाने जा रहा था.  उसकी पिटाई कर दी गई. इसी को लेकर बात बिगड़ गई. कुछ लोगों का कहना है कि  मैदान में बच्चे खेल रहे थे और बच्चों में मारपीट हुई. उसके बाद बड़े लोग इस घटना में कूद गए. हालांकि सूचना पर इलाके के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सिंदरी डीएसपी भी पहुंचे. झरिया सीओ भी पहुंच गए. पुलिस ने लोगों को समझा  मामला शांत कराने की कोशिश कर रही है. स्थिति फिलहाल पूरी तरह से कंट्रोल में है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो