TNP DESK- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर झारखंड के वन विभाग के अधिकारियों की संवेदनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है. कर्मचारियों की इस संवेदनशीलता को जो कोई भी सुन रहा है, सराहना ही कर रहा है.

दरअसल झारखंड में मानव और पशु प्रेम का एक सशक्त उदाहरण सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर अपनी भावना व्यक्त की है. झारखंड के बरकाकाना हजारीबाग रेलवे ट्रैक जंगल के बीच एक हथिनी प्रसव पीड़ा से परेशान थी. वह रेलवे ट्रैक पर थी. उसकी चीख से अगल-बगल के गांव वाले पहुंचे तो हथिनी की हालत देखकर उन्होंने सुरक्षित प्रसव कराने का प्रयास शुरू किया. इसके लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से संपर्क किया. वन विभाग ने रेलवे से संपर्क किया और हथिनी के प्रसव होने तक ट्रैक पर ट्रेनों को रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार ट्रेन को लगभग 2 घंटे तक रोक रखा गया .हथिनी ने जब बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद उसे जंगल की ओर सुरक्षित भेजा गया. यह हथिनी अपने झुंड से बिछड़ गई थी और रेलवे ट्रैक पर आ गई थी. इसी समय उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह परेशान हो गई. इसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों ने जो काम किया, उसकी सराहना पूरे देश में हो रही है.बता दे कि इस रेलवे ट्रैक पर मालगाड़िया ही चलती है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो