टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर दमकर बोला. कहा कि कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो घटना हुई उससे पूरा देश गुस्से में है. घटना से तीन दिन पहले अलर्ट जारी किया गया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यक्रम तो रद्द कर दिया, लेकिन वहां सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई, और ना हीं आम लोगों के लिए सुरक्षा मुहैया कराई गई.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री ने माना कि खुफिया चूक हुई है. उसके बावजूद आपने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस केंद्र सरकार का पूरा समर्थन करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश सबसे बड़ा है, उसके बाद जाति और धर्म आते हैं. इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. बीजेपी के लोग 100 लोगों की जान लेकर सत्ता में आना चाहते हैं, लेकिन हमें देश के लिए काम करना है.
कांग्रेस शुरू से ही ओबीसी और जाति जनगणना की बात करती रही है लेकिन जब कांग्रेस इस बारे में बात कर रही थी तो बीजेपी देश को टुकड़ों में बांटना चाहती है, इन सबके बीच अब खुद केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की बात को स्वीकार करते हुए आगामी जनगणना में जाति जनगणना करने की बात को शामिल कर लिया है.
भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी पैसा कमाएं-खरगे
वहीं एचईसी को लेकर सरकरा पर निशाना साधते हुए कहा कि रांची में एचईसी बंद है, मोदी सरकार चाहती है कि ज्यादा लोग भूख से मरें, यह सरकार नहीं चाहती कि मूल निवासी पैसा कमाएं, और ना ही चाहते हैं कि आदिवासी अपनी आवाज उठाएं.
उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि लोग उनके खिलाफ आवाज न उठाएं, लेकिन संगठन को मजबूत करने का समय आ गया है, अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने का समय आ गया है.
उन्होंने राज्यपाल से कहा कि राज्यपाल नहीं चाहते कि राज्य में अच्छे कानून बनें, झारखंड सरकार को ओबीसी में 27 प्रतिशत आरक्षण का बिल राज्यपाल के पास भेजा था, लेकिन वे इसे लंबित रख रहे हैं, अब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है, इसे समय रहते मंजूरी देकर भेजा जाना चाहिए.
Recent Comments