टीएनपी डेस्क (TNP DESK): मुंबई में 150वीं भगवान बिरसा मुंडा जयंती बड़े उत्साह और परंपरागत श्रद्धा के साथ मनाई गई. झारखंडवासी परिवर्तन संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और आदर्शों को नमन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में शामिल थे—वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अमरजीत मिश्रा, मनोज सिंह, झरीलाल पंडित, विजय प्रसाद, दीपनारायण कुशवाह और आशीष साहू. सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया और समाज को उनके संदेशों को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया.

संघ के पदाधिकारियों में उमा शंकर मोदी (कार्याध्यक्ष), मनोज कुमार (संगठन सचिव) सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि वे बिरसा मुंडा के आदर्शों और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे.
अंत में झारखंडवासी परिवर्तन संघ, मुंबई के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद आर्य ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और संगठन के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं.
.jpeg)

Recent Comments