कटिहार (KATIHAR) - कटिहार में जमीन के ब्रोकर का काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार  मृतक के बिजनस पार्टनरों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया था. इसके बाद उनके परिजनों को उनकी हत्या की सूचना मिली.

बिजनस पार्टनरस के बीच चल रहा था विवाद

बता दें कि देर रात इस घटना को दनगर थाना क्षेत्र के बैगना मोहल्ले के पास अंजाम दिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरीगंज मोहल्ले के रहने वाले सद्दाम आलम को उनके मित्र उन्हें घर से बुलाकर ले गए और फिर आपसी विवाद में उन्हें पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले भी हाल के दिनों में ही जमीन ब्रोकरी के काम करने वाले सद्दाम आलम का इन्हीं लोगों से विवाद हुआ था. मृतक के परिजनों की माने तो बिजनस पार्टनरस के बीच आपसी विवाद को लेकर हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस कटिहार सदर अस्पताल पहुंचकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.