टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक हलचल में नया मोड़ आ गया है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने विदेशी साजिश का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया है. अब पाकिस्तानी संसद की अगली बैठक 25 अप्रैल को आयोजित होगी.
वहीं बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान संसद में नहीं पहुंचे हैं. वे अभी राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी के साथ बैठक की है. बैठक के बाद इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि मैं जनता से फिर से चुनाव के लिए तैयार रहने का आवाह्यन करता हूं.
Recent Comments