बक्सर(BUXAR): पिछले कुछ दिनों से बक्सर सेंट्रल जेल से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होने के मामले सामने आए हैं. वहीं ताजा मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से चर्चा में हैं. बक्सर सेंट्रल जेल में बंद सजायाफ्ता कुख्यात कैदी संदीप यादव का जेल से ही एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है. जहां कुख्यात संदीप यादव भोजपुरी के गायक और फिल्म एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. The news post इसकी पुष्टि नहीं करता है.

प्रशासन हरकत में

वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गई है. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने वीडियो वायरल होने के बाद जेल में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. लेकिन सवाल है कि अगर वीडियो बक्सर सेंट्रल जेल का है तो जेल प्रशासन और जिला प्रशासन की  सुरक्षा को लेकर पोल खुल रही है. जब कुख्यात अपराधी इस प्रकार सेंट्रल जेल से ही मोबाइल का प्रयोग कर किसी से वीडियो कॉल कर बात कर सकते हैं तो वह जेल में रहते हुए बाहर कुछ भी करवा सकते हैं. सजायाफ्ता होने के बाद भी संदीप यादव बक्सर सेंट्रल जेल में जनरल वार्ड में बंद है.

संदीप यादव पर लगभग 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज

जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है.  महज 10 दिन में उसका यह दूसरी बार वीडियो वायरल हुआ है. बता दें कि कुख्यात संदीप यादव पर जिले में लगभग 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उस पर बिहार समेत यूपी में भी मामले दर्ज हैं. वहीं  इस वक्त बिहार में एमएलसी चुनाव होने वाला है. संदीप ने पंचायत चुनाव से पहले एक पूर्व मुखिया के बेटे को गोली मारकर हत्या करवा दी थी. लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन सतर्क नहीं हो रहा है. ऐसे में यही लगता है कि पुलिस संदीप यादव पर मेहरबान है.

लगातार छापेमारी के बाद भी मोबाइल बरामद नहीं

वहीं इस मामले में एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि जल्द पूरे वीडियो का जांच कर खुलासा कर लिया जाएगा. एसडीपीओ और संबंधित पदाधिकारियों को जांच के लिए दिशा निर्देश दे दिया गया है.  मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल जिस प्रकार वीडियो वायरल हो रहा है, उससे यही लग रहा है कि कुख्यात अपराधी संदीप यादव पर पुलिस का पूरी तरह संरक्षण प्राप्त है. तभी तो जेल में लगातार छापेमारी के बाद भी मोबाइल बरामद नहीं हो रहा है. लगातार छापेमारी होने के बाद भी आखिर कैसे कुख्यात का वीडियो वायरल हो रहा है? कहीं ना कहीं प्रशासन की बड़ी चूक है.