टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पढ़ाई पूरी करने के बाद हर किसी का सपना होता है कि वह किसी बड़ी कंपनी या किसी बड़ी जगह पर काम करे. ऐसे में उन्हें अगर विदेश में नौकरी करने का मौका मिले तो ये सोने पर सुहागा वाली बात हो सकती है. अगर आपको भी किसी ऐसे ड्रीम जॉब की तलाश है तो अंटार्कटिका में जॉब पाने के लिए आपसे पास एक अनोखा मौका है. एक ब्रिटिश चैरिटी समूह ऐसे लोगों को ढूंढ रहा है जो अंटार्कटिका में पांच महीने बिताने के लिए तैयार हों और दुनिया के सबसे दूर-दराज के पोस्ट ऑफिस में काम कर सकें. गोडियर आइलैंड पर  काम करने के लिए जिन कैंडिडेट्स को चुना जाएगा वो पोर्ट लॉकरॉय पोस्ट ऑफिस, म्यूज़ियम और गिफ्ट शॉप चलाएं. बीबीसी के अनुसार  कोरोना के बाद यह पहली बार होगा जहां इस साइट को जनता के लिए खोला जाएगा.  UK Antarctic Heritage Trust नाम की चैरिटी इस बेस पर मौसम के हिसाब से पोस्टमास्टर भेजती है जिनकी जिम्मेदारी इस ऐतिहासिक बिल्डिंग और अंटार्कटिका की कलाकृतियों का रखरखाव करना होगा.  

25 अप्रैल तक करें अप्लाई

UKAHT ने ट्विटर पर लिखा है, " क्या आप अंटार्कटिका पर सुबह जगने और इसकी पूरी सुंदरता को देखने का सपना देखते हैं? आसपास पेंगुइन घूम रही होंगी और बर्फ से लदे पहाड़ों से सूरज झांक रहा होगा. इस जैसी नौकरी कोई और नहीं. आप ज्वाइन करें और अंटार्कटिका की विरासत की रक्षा करने और यहां का पर्यावरण बचाने में मदद करें. अप्रैल 25 इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है." बता दें कि यह नौकरी जीवन भर का अनुभव देने वाली है लेकिन यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. इस नौकरी के लिए एप्लाई करने वालों की सेहत अच्छी होनी चाहिए, उन्हें पर्यावरण का ज्ञान होना चाहिए और कम से कम में काम चलाने की जानकारी होनी चाहिए.