टीएनपी डेस्क ( TNP DESK ) : बेंगलुरु के सात स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों से छात्रों को निकालना शुरू किया गया. जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है. ध्यान दीजिए, ये मजाक नहीं है. आपके साथ-साथ हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं. तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए. देर ना करें. अब सब कुछ सिर्फ आपके हाथों में है. 

चप्पे चप्पे की हुई तलाश

बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीम इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं. बेंगलुरु ईस्ट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि इस तरह के ईमेल ज्यादातर अफवाह होते हैं, लेकिन हम इसे गंभीरता से लेकर छानबीन कर रहे हैं. अब तक दो स्कूलों में छानबीन पूरी हो चुकी है, वहां कोई बम नहीं मिला है.

इन स्कूलों को किया गया मेल

1. दिल्ली पब्लिक स्कूल, वरथुर 2. गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवापुरा 3. न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली 4. सेंट विंसेंट पॉल स्कूल 5. इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा 6. एबेनेजर इंटरनेशनल स्कूल, 7.इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्कूल को धमकी भरे मेल मिले हैं .

रिपोर्ट : किक्की सिंह