बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ’बेलबॉटम’ का ट्रेलर जारी होने के एक दिन बाद ही फिल्म खास सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को दर्शकों के बीच आ गया था। जिसमें अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में वाणी कपूर, हूमा कुरेशी और लारा दत्ता का भी दमदार रोल है. सामने आए ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही अभिनेत्री को लेकर लोग काफी मुश्किल में है. फिल्म में उनका लुक और मेकओवर हैरान करने वाला है. एक नजर में आयरन लेडी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री को पहचान पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है.

इंदिरा गांधी के लुक में मिस यूनिवर्स  

फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही  एक्ट्रेस कोई 55-60 साल की महिला नहीं हैं, बल्कि वो एक यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं फिल्म इस एक्ट्रेस ने एक देश की एक बड़ी सियासी हस्ती का किरदार निभाया है. प्रधानमंत्री का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि लारा दत्ता हैं. एक्ट्रेस की इस किरदार के लिए की गई मेहनत साफ दिखाई दे रही है. उनके लुक के साथ ही लोग मेकअप आर्टिस्ट की कला की भी सराहना कर रहे हैं. लारा का ये लुक सामने आने बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.