धनबाद(DHANBAAD)-हाईकोर्ट के आदेश पर धनबाद के जज उत्तम आनंद के मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में आज सीबीआई की विशेष टीम मुआयना के लिए घटनास्थल पर पहुंची. सीबीआई ने सीएफएसएल की टीम के साथ रणधीर वर्मा चौक से पास घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का पूरा ब्यौरा जुटाया. सीबीआई की विशेष क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की जांच में जुटी हैं.  

          घटनास्थल पर जांच करती सीबीआई की विशेष टीम 

आरोपियों से सीबीआई कर रही पूछताछ

बता दें कि 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मारी और फरार हो गया. इलाज के दौरान शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने तीव्रता दिखाते हुए मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच की ज़म्मेदारी सीबीआई को सौपी. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा 5 दिनों के लिए रिमांड पर रखा गया और मामले से जुड़ी पूछताछ की गई.